रेशे कितने प्रकार के होते है

रेशे कितने प्रकार के होते है

आज के समाज में चुनने के लिए कई तरह के कपड़े हैं। यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए मुश्किल हो सकता है जिसके पास कपड़ों पर खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है। कपड़े विभिन्न सामग्रियों से बने होते हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के फाइबर शामिल होते हैं, और उन्हें कई अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जा सकता है। असली रेशों से बने कुछ कपड़े दिखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन उनमें अलग-अलग गुण होते हैं। सबके कपड़े तैयार करने का तरीका भी अलग होता है।

कपड़े पहनने के लिए, खाने की मेज पर बैठने के लिए, और पर्दे, सोफा और अन्य फर्नीचर खरीदने के लिए, एक गृहिणी या घर के मालिक को यह तय करना होता है कि कौन से कपड़े का उपयोग करना है। ऐसा करने के लिए, उपभोक्ता को यह जानना होगा कि कपड़ा किस प्रकार के रेशों से बना है।

रेशे मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

1. स्टेपल फाइबर (Staple Fibre)
2. फिलामेंट फाइबर (Filament Fibre)

1. स्टेपल फाइबर (Staple Fibre) : स्टेपल फाइबर छोटे फाइबर होते हैं जो लंबे धागे बनाने के लिए उपयोगी होते हैं। जब इन रेशों को बनाया या कंघा किया जाता है तो छोटे रेशों को बड़े से अलग कर दिया जाता है। इन छोटे-छोटे रेशों में आपस में चिपक जाने की बड़ी क्षमता होती है और ये आपस में मिलकर एक लंबा धागा बनाते हैं। हालाँकि, इन अतिरिक्त स्टेपल रेशों से बने कपड़े अलग से बनाए जाते हैं। जब स्टेपल तंतुओं से जुड़ते हैं, तो उनके पास लगातार लंबे धागे बनाने के लिए एक दूसरे के लिए पर्याप्त आसंजन होता है।

इन धागों से बने कपड़ों की सतह सूखी या हल्की फुलकी होती है। यह कपड़ा हल्के मौसम में पहनने में बहुत आरामदायक होता है, क्योंकि यह शरीर से चिपकता नहीं है और इसकी एक खामी यह भी है कि कपड़ों की ऊपरी सतह गंदी या फीकी होती है। कभी-कभी कपड़े पर गड़गड़ाहट बन जाती है, जिसे ब्रश से निकालकर दबाने से ठीक हो जाती है। कभी-कभी लंबे तंतुओं को काटकर छोटा कर दिया जाता है और उन्हें लगातार लंबाई में विभाजित किया जाता है।

इस प्रकार सिंथेटिक वस्त्रों में वे गुण लाने का प्रयत्न करते हैं जो कपास के नन्हे रेशों आदि में होते हैं। इन्हीं छोटे रेशों वाले वस्त्रों को स्पन वस्त्र भी कहते हैं क्योंकि कोलियर महाशय लिखते हैं कि “Spun yarn is produced from staple fibres. Staple fibres are much shorter in length than continuous filaments, normally varying a fraction to an inch and a few inches long. Most natural fibres occur in staple form.” यही कारण है कि रेशों के छोर ऊपर की ओर निकले रहते हैं।

2. फिलामेंट फाइबर (Filamnet Fibre) :रेशम एक प्रकार का रेशा है जो एक लंबे, पतले तंतु में आता है। सभी सिंथेटिक रसायन फाइबर भी तंतु हैं। रेशम के रेशे बहुत लंबे हो सकते हैं, 1,000 मीटर तक पहुँच सकते हैं! इन रेशों का उपयोग विभिन्न प्रकार के धागों में किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप कपड़े चिकने होते हैं और आसानी से गंदे हो सकते हैं। हालांकि, रेशम के रेशों की ताकत इस बात पर आधारित होती है कि सूत को कितनी महीन काता जाता है.

यह कितनी अच्छी तरह विभाजित होता है। सूत जितना महीन होगा, उससे बने कपड़े उतने ही अच्छे होंगे। रेशम से बेहतरीन कपड़े बनाने के लिए सही तरह के सूत का होना भी जरूरी है। तथा उसकी बटाई जिसे 1 इंच में 3 बार या 1 इंच में 5 बार या 7 बार ऐंठन का होना देखा जाता है। संक्षेप में धागे की किस्म, कपड़े का बाह्य रूप, टिकाऊपन, हैंड तथा लटकन शैली को भी प्रभावित करने के साथ-साथ रेशों के अन्तर्निहित गुणों को भी बढ़ा सकती है।

FAQ

कपास व ऊन के मिश्रित धागों को मिलाकर कौन-सा फैब्रिक बनता है?

(a) प्योर वूल
(b) कॉट्स वूल
(c) वर्सटिड वूल
(d) मिक्स वूल

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] कॉट्स वूल
[/accordion] [/accordions]
पोशाक का पहनना किस पर निर्भर करता है?

(a) रीति रिवाज
(b) फैब्रिक की बनावट
(c) डिज़ाइन
(d) सिन्थैटिक फैब्रिक

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] रीति रिवाज
[/accordion] [/accordions]
अधिक ऐंठन वाले धागे के वस्त्र किस क्वालिटी के होते हैं ?

(a) उत्तम
(b) मध्यम
(c) साधारण
(d) सभी

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] उत्तम
[/accordion] [/accordions]
धागों की कांउट का आधार निम्न में से कौन-सा है ?

(a) सैल्वेज व ग्रेन
(b) वार्प व वैफ्ट
(c) सिम्पल व कॉम्प्लैक्स यान
(d) नॉवल्टी व टुइस्ट यार्न

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] वार्प व वैफ्ट
[/accordion] [/accordions]
निम्न रेशों में से वनस्पति कौन-सा रेशा है?

(a) जूट
(b) ऊन
(c) सोना
(d) ऑरलॉन

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] जूट
[/accordion] [/accordions]
निम्न में से रासायनिक रेशा बताएँ?

(a) डेकरॉन
(b) एसबैस्टस
(c) जूट
(d) हैम्प

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] डेकरॉन
[/accordion] [/accordions]
रेशम के कीड़े कौन-से पत्तों पर पाले जाते हैं ?

(a) पीपल
(b) बड़
(c) गन्ने
(d) शहतूत

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] शहतूत
[/accordion] [/accordions]
कौन-सी कपास से बने कपड़े हल्के व फाइन होते हैं?

(a) नर्मा
(b) कापोक
(c) छाल
(d) फैन्सिंग

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] नर्मा
[/accordion] [/accordions]
सूती वस्त्रों में रेशों का स्वाभाविक गुण कब आता है ?

(a) सोखने पर
(b) लचकता
(c) बुनाई से
(d) सिलाई से

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] सोखने पर
[/accordion] [/accordions]
छोटे-छोटे धागों को जोड़कर बनाया जाने वाला फैब्रिक ……. बनता है?

(a) चिकना
(b) सुंदर
(c) खुरदरा
(d) चमकीला

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] खुरदरा
[/accordion] [/accordions]
धागे की बटाई या वस्त्र की बुनाई से रेशों में ……. आती है।

(a) सख्ती
(b) लचकता
(c) खुरदरापन
(d) फीकापन

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] खुरदरापन
[/accordion] [/accordions]
अच्छी किस्म के पौधों से अच्छे ……. बनते हैं।

(a) रेशे
(b) फैब्रिक
(c) धागे
(d) गंदे वस्त्र

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] रेशे
[/accordion] [/accordions]
मरसराइज्ड कॉटन की सतह कैसी होती है ?

(a) भद्दी
(b) चिकनी
(c) खुरदरी
(d) आकर्षण हीन

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] चिकनी
[/accordion] [/accordions]
शुद्ध ऊन का रेशा बहुत ……. होता है।

(a) खुरदरा
(b) लम्बा
(c) लचीला
(d) उक्त में कोई नहीं

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] खुरदरा
[/accordion] [/accordions]
रेशम का रेशा महीन होने के कारण शीघ्रता से ……. है।

(a) टेढ़ा-मेढ़ा
(b) चमकीला
(c) टूटता
(d) खिंचा-खिंचा

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] टूटता
[/accordion] [/accordions]
रेयोन गीला होने पर कमजोर तथा सूखने पर ……. होता है।

(a) मज़बूत
(b) अलग-अलग
(c) शाखा के समान
(d) खिंचता

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] मज़बूत
[/accordion] [/accordions]
लिनन की माइक्रोस्कोप में रचना किस प्रकार की दिखती है ?

(a) गोंद जैसी
(b) गन्ने जैसी
(c) चपटे छिलकों जैसी
(d) उक्त में कोई नहीं

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] गन्ने जैसी
[/accordion] [/accordions]
नाइलॉन रेशे का अग्निपरीक्षण कैसा होता है?

(a) लौ की तरह
(b) झट से जलना
(c) पंख जैसा जलना
(d) कागज की तरह जलना

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] झट से जलना
[/accordion] [/accordions]
धोने से लिनन कैसा काम करता है ?

(a) बुझना
(b) चमकना
(c) जलना
(d) पानी सोखना

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] पानी सोखना
[/accordion] [/accordions]
कौन-से रेशे का रंग जलने पर पीला होता है।

(a) ऊन
(b) रेशम
(c) कपास
(d) रेयोन

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] कपास
[/accordion] [/accordions]
किस रेशे पर खार पदार्थों का असर नहीं होता है।

(a) कॉटन
(b) जूट
(c) ऊन
(d) नाइलॉन

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] कॉटन
[/accordion] [/accordions]
रेयोन किस क्वालिटी का रेशा है।

(a) हल्का
(b) भारी
(c) कृत्रिम
(d) बदबूदार

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] कृत्रिम
[/accordion] [/accordions]
कौन-से धागे अधिक सुंदर, आकर्षक तथा नमूने दार होते हैं?

(a) सादा
(b) ऐंठन वाले
(c) मिश्रित
(d) मोटे

[accordions title=”Answer”] [accordion title=”Answer” load=”hide”] मिश्रित
[/accordion] [/accordions]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top